जुबिली न्यूज डेस्क
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने शांति का संदेश देते हुए बड़ा बयान दिया है। इशाक डार ने कहा कि यदि भारत हमलों को रोकता है, तो पाकिस्तान भी जवाबी कार्रवाई से पीछे हट सकता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अब और नुकसान नहीं चाहता है।
‘विनाश और बर्बादी नहीं चाहते’: इशाक डार
पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार ने जियो न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा, “हम अपना नुकसान नहीं करना चाहते। विनाश और धन की बर्बादी से हमें कुछ नहीं मिलेगा। पाकिस्तान हमेशा से शांति चाहता है। अगर भारत इस समय रुक जाता है तो हम भी शांति के लिए तैयार हैं और कोई जवाबी कार्रवाई नहीं करेंगे।”
अमेरिकी विदेश मंत्री ने की डार से बातचीत
यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार से फोन पर बातचीत की। अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार, बातचीत के दौरान रुबियो ने दोनों देशों से सीधी बातचीत करने और तनाव कम करने के प्रयास तेज करने की अपील की। उन्होंने कहा कि विवादों का समाधान केवल बातचीत के माध्यम से ही संभव है।
ये भी पढ़ें-UP सरकार की नई नीति से यात्रियों को निजी बस अड्डों पर मिलेगी वर्ल्डक्लास हॉस्पिटैलिटी
26 जगहों पर मिसाइल और ड्रोन अटैक की कोशिश
पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार को 26 अलग-अलग जगहों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला करने की कोशिश की गई। भारतीय सेना ने इस पर सख्त प्रतिक्रिया दी और जवाबी कार्रवाई की। भारतीय सेना के अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान ने सीमावर्ती क्षेत्रों में अपना एयरस्पेस बंद नहीं किया और नागरिक विमानों पर भी कोई रोक नहीं लगाई, जिससे वहां के हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।