Friday - 9 May 2025 - 5:45 PM

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बॉलीवुड में बेतहाशा होड़, 50 से ज्यादा फिल्म टाइटल के लिए रजिस्ट्रेशन

जुबिली न्यूज डेस्क 

भारत द्वारा पाकिस्तान में किए गए सैन्य हमलों के बाद बॉलीवुड में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़े फिल्म टाइटल के लिए आवेदन की होड़ मच गई है। अभिनेता जॉन अब्राहम, सुनील शेट्टी और फिल्म निर्माता आदित्य धर जैसे लोग इस विषय पर फिल्म बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। महज दो दिन में ही 50 से ज्यादा एप्लिकेशन प्राप्त हुए हैं, जो इस विषय पर फिल्म बनाने की होड़ को दर्शाते हैं।

रजिस्ट्रेशन में आए नाम

रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए एप्लिकेशनों में ‘ऑपरेशन सिंदूर’, ‘मिशन सिंदूर’ और ‘सिंदूर : द रेवेंज’ जैसे टाइटल्स शामिल हैं। इस विषय पर फिल्म बनाने के लिए कई बड़े फिल्म निर्माता और अभिनेता उत्सुक हैं।

ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तानी हमले का बदला

22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का बदला भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले कर लिया। इसमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके को निशाना बनाया गया था। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी भी जारी है।

फिल्म निर्माता सक्रिय

इस बीच, भारतीय मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईएमपीपीए), भारतीय फिल्म और टेलीविजन प्रोड्यूसर्स काउंसिल (आईएफटीपीसी) और वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (डब्ल्यूआईएफपीए) को इस विषय पर फिल्म टाइटल के लिए ढेरों आवेदन मिल रहे हैं। आईएमपीपीए के सचिव अनिल नागरथ ने बताया कि 30 से ज्यादा शीर्षकों के आवेदन आए हैं और यह संख्या 50-60 तक पहुंच सकती है।

सार्वजनिक और फिल्मी दिलचस्पी

प्रोड्यूसर और फिल्म निर्माता इस विषय पर फिल्म बनाने के लिए उत्सुक हैं, क्योंकि यह भारत के लिए गर्व का विषय है। अन्य प्रसिद्ध शीर्षकों में ‘हिंदुस्तान का सिंदूर’, ‘मिशन ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘सिंदूर का बदला’ शामिल हैं। इसके साथ ही पहलगाम हमले पर आधारित ‘पहलगाम: द टेरर अटैक’ और ‘पहलगाम अटैक’ जैसे नामों के लिए भी रजिस्ट्रेशन किया गया है।

ये भी पढ़ें-पाकिस्तान को फिर लगा बड़ा झटका, सिंधु जल संधि पर विश्व बैंक ने झाड़ा पल्ला

कई बड़े नाम भी शामिल

सूत्रों के अनुसार, 2016 के उरी हमले और भारत के जवाबी हमलों पर आधारित फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के निर्देशक आदित्य धर के अलावा अभिनेता सुनील शेट्टी, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर, विवेक अग्निहोत्री, अशोक पंडित और प्रोडक्शन बैनर टी-सीरीज़ भी इस विषय पर फिल्म बनाने के लिए टाइटल के रजिस्ट्रेशन में शामिल हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com