जुबिली न्यूज डेस्क
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पड़ोसी देश और उसकी सेना पर कड़ा प्रहार किया है। लाहौर के बहावलपुर में आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी सेना के अफसरों की मौजूदगी पर सीएम योगी ने कहा कि पाकिस्तान अब अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहा है।
लखनऊ में महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा, “भारत हर हाल में विजयी रहा है और आगे भी रहेगा। 22 अप्रैल को पाक आतंकियों ने जो शरारत की थी, उसका प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और हमारी सेना की बहादुरी ने करारा जवाब दिया है।”
सीएम योगी ने पाकिस्तान को “बेशर्म देश” करार देते हुए कहा कि वहां की सेना आतंकवाद को खुलकर समर्थन देती है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “जब आतंकी मारे जाते हैं तो उनके जनाजे में पाकिस्तानी सेना के शीर्ष अधिकारी शामिल होते हैं। पाकिस्तान अब पूरी दुनिया के सामने कराह रहा है।”
सेना के समर्थन का आह्वान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों से आह्वान किया कि हर नागरिक का फर्ज बनता है कि वह सेना के साथ मजबूती से खड़ा रहे। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना हमारे गौरव का प्रतीक है और हम सभी को उनकी वीरता पर गर्व है।
महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि
यह बयान सीएम योगी ने महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर दिया। लखनऊ के हुसैनगंज चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण करते हुए उन्होंने कहा, “महाराणा प्रताप की स्मृतियां हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने समाज के हर वर्ग को एकजुट कर दुश्मनों को मात दी थी। उनकी कर्तव्यनिष्ठा हम सभी के लिए आदर्श है।”
ये भी पढ़ें-भारत-पाक तनाव के बीच बीच रेलवे का बड़ा फैसला: दिल्ली-जम्मू के लिए 3 नई स्पेशल ट्रेनें शुरू
इस कार्यक्रम में सपा से बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, मंत्री राकेश सचान, मंत्री दिनेश प्रताप सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।