Thursday - 8 May 2025 - 4:20 PM

22 साल की उम्र में थम गई ज़िंदगी की रफ्तार, ओलंपियन सविता का निधन

  • टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकीं थीं सविता, सड़क हादसे के बाद अस्पताल में ली अंतिम सांस

प्रयागराज. देश की जानी-मानी धाविका और ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली रेलवे की एथलीट सविता पाल का हरियाणा के रोहतक में एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह मात्र 22 वर्ष की थीं।

जानकारी के अनुसार, सविता नियमित प्रशिक्षण के लिए रोहतक गई थीं, जहां 3 मई को एक सड़क दुर्घटना में वह घायल हो गईं। प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन 6 मई को अचानक तेज दर्द के कारण उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों द्वारा शल्य चिकित्सा (सर्जरी) की गई, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ती चली गई और आज भोर में उन्होंने अंतिम सांस ली।

प्रयागराज के झूंसी निवासी सविता का अंतिम संस्कार उनके परिजनों द्वारा संगम तट पर किया जाएगा। सविता पाल ने टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था, जहाँ उन्होंने 10,000 मीटर दौड़ में 31 मिनट 25 सेकंड का समय दर्ज किया था। हालांकि वह पदक जीतने से चूक गई थीं, लेकिन उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई उल्लेखनीय प्रदर्शन किए थे।

पटियाला में आयोजित सीनियर नेशनल फेडरेशन कप (2019) में उन्होंने 10,000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था।

सविता पाल के असमय निधन पर उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन, रेलवे स्पोर्ट्स बोर्ड और विभिन्न खेल संगठनों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। एथलेटिक्स जगत ने एक होनहार खिलाड़ी को खो दिया है, जिसकी कमी लंबे समय तक खलेगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com