जुबिली स्पेशल डेस्क
पाकिस्तान के खिलाफ सफलतापूर्वक अंजाम दिए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्र सरकार ने गुरुवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई।
इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे हैं, जिसमें ऑपरेशन के विभिन्न पहलुओं पर राजनीतिक दलों को जानकारी दी जा रही है।
बैठक में केंद्र सरकार की ओर से गृहमंत्री अमित शाह, कानून मंत्री किरेन रिजीजू तथा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद हैं। वहीं विपक्ष की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक का उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर सभी दलों को एक मंच पर लाना और ऑपरेशन के रणनीतिक बिंदुओं को साझा करना है।
भारत और पाकिस्तान के बीच बीते कुछ दिनों से जारी तनाव आखिरकार निर्णायक मोड़ पर पहुँच गया है। 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया था।
#WATCH | Centre holds all-party meeting to brief all political parties on #OperationSindoor pic.twitter.com/q96NZnhUY6
— ANI (@ANI) May 8, 2025
पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि इस बार जवाब कड़ा और सीधा होगा—और वही हुआ।
ये भी पढ़ें- “ऑपरेशन सिंदूर” पर जानें अमेरिका से लेकर चीन तक किस देश ने क्या कहा
ये भी पढ़ें-Operation Sindoor : भारत की एयरस्ट्राइक में 90 आतंकी ढेर…
बीती रात भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए एक सटीक एयरस्ट्राइक अंजाम दी, जिसे नाम दिया गया – “ऑपरेशन सिंदूर”। इस हमले की खास बात यह रही कि भारत ने केवल आतंकवादी अड्डों को ही निशाना बनाया, पाकिस्तान की सेना या नागरिक ठिकानों को कोई नुकसान नहीं पहुँचाया गया।
“So many Nations have Suffered due to terrorism . Terrorism is not a Challenge to a nation , it’s a challenge to humanity” 🇮🇳❤️#OperationSindoor #JaiHind #mockdrills pic.twitter.com/iSLiIQ09de
— Tanay (@tanay_chawda1) May 6, 2025
तीनों सेनाओं की संयुक्त कार्रवाई
इस ऑपरेशन में भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना की त्रिसेना ने गुप्त रूप से और अत्यधिक समन्वय के साथ कार्य किया। खुफिया एजेंसियों से मिली ठोस जानकारी के आधार पर 6-7 मई की रात लगभग 2 बजे यह कार्रवाई की गई।