- रेलवे ग्राउंड पर हुआ चयन, 7 मई से शुरू होगा निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर
गोरखपुर। लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा संचालित लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी के वार्षिक निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर हेतु चयन ट्रायल 4 मई को रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित किया गया। इस दौरान लगभग 400 बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 128 बालक और 8 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया गया।
चयन प्रक्रिया में वरिष्ठ क्रिकेटर हसन नदीम, प्रेम शाही, अजय दूबे तथा अरविंद मिश्रा शामिल रहे। चयनित खिलाड़ियों को वर्ष भर निःशुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
आयु वर्ग के अनुसार खिलाड़ियों का बंटवारा: बालक वर्ग को चार श्रेणियों में बांटा गया है . अंडर-12, अंडर-14, अंडर-16, अंडर-19
बालिका वर्ग – केवल अंडर-19 श्रेणी में चयन
सचिव डॉ. त्रिलोक रंजन ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों को 7 मई को अपराह्न 3:30 बजे रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर रिपोर्ट करना होगा। प्रशिक्षण में राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय कोचिंग के साथ-साथ जिला लीग और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग भी कराया जाएगा।
इस अवसर पर डॉ. राजेश यादव (अध्यक्ष), डॉ. मुदित गुप्ता (संयुक्त सचिव), मनीष सिंह, अभिषेक यादव, विनोद पाठक, राजेन्द्र प्रसाद समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
चयनित खिलाड़ियों की सूची
- अंडर-12 (बालक वर्ग) आयुष दुबे, आयुष कुमार यादव, अविरल राठौड़, देव कृष्ण मिश्र, तेजस जायसवाल, दिव्यांश श्रीवास्तव, समर यादव, आदर्श मिश्र, … (कुल 44 नाम)
- अंडर-14 (बालक वर्ग) अमित कुमार, विश्वजीत पांडे, अनुभव तिवारी, शुभम यादव, अश्विन गुप्ता, ओजस्वी, सजन निषाद, दिव्यांश तिवारी, … (कुल 43 नाम)
- अंडर-16 (बालक वर्ग) शिवराज कुमार, रनबीर सिंह, आर्यन सिंह, अनुराग कश्यप, दीपक चौहान, आदित्य रावत, … (कुल 18 नाम)
- अंडर-19 (बालक वर्ग) अथर्व पांडे, शिवम् यादव, सनी यादव, आलोक, तरुण कुमार, ऋषभ गुप्ता, … (कुल 19 नाम)
- बालिका वर्ग (अंडर-19) गीतांजलि सिंह, श्यामली गुप्ता, सीटू पासवान, आराध्य पासवान, नुष्का सिंह, जिया तिवारी, अनुष्का सिंह, खुशी सिंह (कुल 8 नाम), चयनित खिलाड़ियों को समय से शिविर स्थल पर अपनी किट व दस्तावेज़ों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है।