जुबिली स्पेशल डेस्क
जोधपुर. मुंबई इंडियंस से जुड़े क्रिकेटर शिवालिक शर्मा पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर जोधपुर के कुड़ी भगतासनी थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाकर कोर्ट में बयान की प्रक्रिया पूरी कर ली है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चला रही है।
एसीपी ने दी पुष्टि
एसीपी आनंद सिंह राजपुरोहित के अनुसार, पीड़िता जो कि जोधपुर के सेक्टर-2, कुड़ी भगतासनी की रहने वाली है, ने बताया कि उसकी फरवरी 2023 में बड़ौदा में शिवालिक से मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती हुई जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई।
सगाई और संबंध का आरोप
पीड़िता के मुताबिक, सात महीने बाद दोनों की सगाई जोधपुर में परिवार की मौजूदगी में हुई थी। मई 2024 में शिवालिक जोधपुर आया, जहां शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए। युवती का आरोप है कि संबंध बनाने के बावजूद शिवालिक ने विवाह से इनकार कर दिया।
बड़ौदा में अपमान
बाद में युवती जब परिवार के साथ बड़ौदा शादी की बात करने गई, तो शिवालिक के माता-पिता ने कथित तौर पर उसे अपमानित किया और रिश्ता तोड़ने की बात कही। पीड़िता का आरोप है कि उन्हें कहा गया, “हमारा बेटा स्टार क्रिकेटर है, उसके पास कई रिश्ते आ रहे हैं।”
शिवालिक का क्रिकेट करियर
शिवालिक शर्मा बड़ौदा (गुजरात) के रहने वाले हैं और रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा टीम का हिस्सा रह चुके हैं। वे 2024 के आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल थे और एक ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं।
ये भी पढ़ें-मायावती की सियासी चाल से BJP और SP में बढ़ी टेंशन, कहा: “वोट हमारा, राज तुम्हारा–नहीं चलेगा”
ये भी पढ़ें-महंगी दवाओं पर लगेगा ब्रेक? सुप्रीम कोर्ट ने उठाई जेनेरिक दवाओं की आवाज”
अब देखना होगा कि पुलिस कब उनको गिरफ्तार करती है।