जुबिली न्यूज डेस्क
कानपुर – लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार को उस समय भावुक हो उठे जब वे पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे। उन्होंने न केवल श्रद्धांजलि अर्पित की, बल्कि परिवार को ढांढस बंधाते हुए हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया।
करीब आधे घंटे तक चली मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने परिवार की बात गंभीरता से सुनी और तत्काल प्रियंका गांधी से फोन पर बात कराकर पूरे परिवार को उनसे जोड़ा। परिजनों ने मांग की कि शुभम को शहीद का दर्जा दिया जाए।
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से अपील की कि हमले में मारे गए नागरिकों के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए ताकि आतंकवाद पर कठोर निर्णय लिए जा सकें। उन्होंने कहा कि यह हमला पूरे देश पर है और इसका जवाब ठोस नीति से दिया जाना चाहिए।
रायबरेली और अमेठी का भी दौरा किया
इससे पहले राहुल गांधी ने अमेठी और रायबरेली का दौरा किया और लौटते समय कानपुर रुके। यह दौरा ऐसे समय में हुआ जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी 23 अप्रैल को शुभम के घर पहुंचे थे और उन्होंने हमले के दोषियों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया था।
ये भी पढ़ें-UP : 60 वर्ष से अधिक के आयु के ट्रांसजेंडर को मिलेगी वृद्धाश्रम की सुविधा
कौन थे शुभम द्विवेदी?
31 वर्षीय शुभम द्विवेदी कानपुर के रहने वाले थे और स्थानीय स्तर पर बिजनेस करते थे। उनकी शादी महज दो महीने पहले 12 फरवरी को हुई थी। वे 16 अप्रैल को अपने परिवार के नौ सदस्यों और पत्नी के साथ कश्मीर घूमने गए थे। 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने उनकी पत्नी के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से न केवल उनका परिवार बल्कि पूरा शहर स्तब्ध है।