लखनऊ. आज प्रातः 6:00 बजे के डी सिंह बाबू स्टेडियम में क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ की ओर से एक विशेष मोटिवेशन एवं काउंसलिंग कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप को बैंक ऑफ बड़ौदा के सेवानिवृत्त महाप्रबंधक एवं मोटिवेशनल स्पीकर प्रभात अग्रवाल द्वारा संबोधित किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन आसिफ रजा खान की देखरेख में किया गया, जिसमें लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनमें महिला खिलाड़ी भी सम्मिलित थीं। एसोसिएशन की ओर से श्री राकेश सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने कैंप का संचालन किया।

प्रभात अग्रवाल ने खिलाड़ियों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए मानसिक दृढ़ता, अनुशासन और समय प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल के साथ-साथ शिक्षा और व्यक्तिगत विकास पर भी ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी।
कैंप के आयोजन का उद्देश्य खिलाड़ियों को मानसिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें उनके भविष्य के लिए उचित दिशा प्रदान करना था। आज के प्रतिस्पर्धात्मक परिवेश में ऐसे मोटिवेशनल कैंप खिलाड़ियों के लिए अत्यंत आवश्यक हो गए हैं।
यदि कोई क्लब या एकेडमी इस प्रकार का मोटिवेशन कैंप आयोजित करवाने की इच्छुक हो, तो वह क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ से संपर्क स्थापित कर सकता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
