Monday - 28 April 2025 - 10:30 PM

यूपी की चार हस्तियों को मिला ‘पद्म श्री’ सम्मान

  • प्रख्यात चित्रकार, लेखक और समर्पित शिक्षक डॉ. श्याम बिहारी अग्रवाल को मिला ‘पद्म श्री’ पुरस्कार
  •  लेखक व स्तंभकार हृदय नारायण दीक्षित को मिला ‘पद्म श्री’ पुरस्कार
  • भारतीय साहित्य और शिक्षा जगत के प्रकाश स्तंभ ‘गणेश्वर शास्त्री द्राविड’ को मिला ‘पद्म श्री’ पुरस्कार
  • प्रख्यात पैरा एथलेटिक्स कोच डॉ. सत्यपाल सिंह को मिला ‘पद्म श्री’ पुरस्कार

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा उत्तर प्रदेश के चार विशिष्ट व्यक्तियों को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी। ये चार हस्तियां डॉ. श्याम बिहारी अग्रवाल, हृदय नारायण दीक्षित, गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ और डॉ. सत्यपाल सिंह हैं। सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए प्रदेश के चारों विभूतियों को बधाई देते हुए कहा कि देश और प्रदेश के लिए इनका योगदान महत्वपूर्ण हैं।

कला, साहित्य खेल जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में दिया गया इनका विशिष्ठ योगदान भावी पीढ़ियों के लिए अमूल्य धरोहर के रूप में है। देश के 10 पद्म श्री पुरस्कार में चार उत्तर प्रदेश के विभूतियों को मिलना प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

मुख्यमंत्री ने प्रख्यात चित्रकार, लेखक और समर्पित शिक्षक डॉ. श्याम बिहारी अग्रवाल को ‘पद्म श्री’ मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि उनकी साधना, शिक्षण और सृजनशीलता ने भारतीय कला-जगत में अमिट छाप छोड़ी है। सीएम योगी ने कहा कि आपका यह सम्मान संपूर्ण कला जगत के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि है। कला क्षेत्र आपके योगदानों से निरंतर प्रेरणा प्राप्त करता रहेगा।

हृदय नारायण दीक्षित को ‘पद्म श्री’ से सम्मानित होने पर बधाई देते हुए सीएम योगी ने कहा कि उनकी लेखनी भारतीय संस्कृति, दर्शन और जीवन मूल्यों की अभिव्यक्ति है। उन्होंने कहा कि आपके लेखन में गहन राष्ट्रीय, सामाजिक और सांस्कृतिक चिंतन, राष्ट्रधर्म के प्रति अटूट आस्था और सामाजिक जागरण का संकल्प झलकता है। आपकी लेखनी सदा राष्ट्रबोध का दीप प्रज्वलित करती रहे।

वहीं प्रसिद्ध वैदिक विद्वान गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ को पद्म श्री से सम्मानित होने पर मुख्यमंत्री ने उन्हें भारतीय साहित्य और शिक्षा जगत का प्रकाश स्तंभ करार दिया। सीएम योगी ने कहा कि आपकी अद्वितीय विद्वता और साहित्यिक साधना ने भारतीय ज्ञान परंपरा को नए आयाम दिए। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर और वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के भूमि पूजन और प्राण प्रतिष्ठा का शुभ समय तय करने वाले आपके योगदान अविस्मरणीय हैं।

प्रख्यात पैरा एथलेटिक्स कोच डॉ. सत्यपाल सिंह को बधाई देते हुए सीएम ने कहा कि उनके विलक्षण खेल कौशल, समर्पण और अथक परिश्रम ने माँ भारती को वैश्विक पटल पर गौरवान्वित किया है। सीएम योगी ने कहा कि आपकी यह उपलब्धि देश और प्रदेश के खिलाड़ियों के सपनों को नई उड़ान देगी। आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com