जुबिली स्पेशल डेस्क
यूरोपीय देश स्पेन और पुर्तगाल में बड़ी बिजली कटौती से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट में बताया गया है कि इन देशों की राजधानियों में भी बिजली नहीं आ रही है। फ्रांस के कुछ शहर भी इस ब्लैकआउट का असर देखना पड़ा और कई शहरों में बिजली गुल है।
पुर्तगाली अखबार ‘एक्सप्रेसो’ के मुताबिक, वितरक ई-रेडेस ने बताया कि बिजली आपूर्ति में बाधा “यूरोपीय बिजली प्रणाली में आई समस्या” के कारण आई।
ये भी पढ़ें-पहलगाम आतंकी हमले पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान: सरकार से की ये मांग
ये भी पढ़ें-UP : CM की मॉनिटरिंग का बड़ा असर, सभी पाकिस्तानियों को वापस भेजा
रिपोर्ट के अनुसार, नेटवर्क बहाली के लिए कंपनी को कुछ क्षेत्रों में जानबूझकर बिजली काटनी पड़ी। ई-रेडेस ने यह भी कहा कि फ्रांस के कई हिस्से भी इससे प्रभावित हुए हैं।
बिजली गुल होने के चलते मोबाइल नेटवर्क ठप पड़ गया, जबकि कुछ रिपोर्टों में लिस्बन मेट्रो के भी रुकने की बात सामने आई। शहर भर में ट्रैफिक लाइटें भी जवाब दे गईं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
