जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अफ्रीका की कांगो नदी से आई एक खबर ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। एक दर्दनाक नाव हादसे में अब तक 148 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि दर्जनों यात्री अब भी लापता बताए जा रहे हैं। यह त्रासदी इतनी भयावह थी कि इसे देख और सुनकर हर किसी का दिल दहल गया।
यह हादसा मंगलवार को उस वक्त हुआ जब लकड़ी से बनी एक मोटरबोट में आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी नाव को अपनी चपेट में ले लिया और नाव पलट गई। हादसे के वक्त यह नाव मतानकुमु बंदरगाह से बोलोंबा क्षेत्र की ओर जा रही थी। स्थानीय नदी सुरक्षा अधिकारी कॉम्पिटेंट लोयोको ने हादसे की वजह बताते हुए कहा कि नाव पर खाना बनाया जा रहा था। एक महिला जब चूल्हे पर खाना पका रही थी, तभी चूल्हे से निकली चिंगारी ने पास रखे सामान में आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और अफरा-तफरी में सैकड़ों लोग पानी में जा गिरे।
ये भी पढ़ें-वर्ल्ड लिवर डे पर पीएम मोदी का संदेश: तेल कम खाएं, मोटापे से लड़ें

कांगो नदी, जो अफ्रीका की दूसरी सबसे लंबी नदी है, इस तरह की दुर्घटनाओं के लिए पहले भी चर्चा में रही है। सीमित संसाधनों, ओवरलोडिंग और सुरक्षा के अभाव के कारण वहां इस तरह की घटनाएं बार-बार सामने आती रही हैं। यह हादसा न सिर्फ अफ्रीका, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक चेतावनी है कि किस तरह बुनियादी सुरक्षा उपायों की अनदेखी कितनी बड़ी कीमत वसूल सकती है।
ये भी पढ़ें-मुंबई में 90 साल पुराना जैन मंदिर बीएमसी ने तोड़ा, देशभर में जैन समाज का उबाल
ये भी पढ़ें-BluSmart बंद! लोन फर्जीवाड़े में फंसी कंपनी, क्या दीपिका-धोनी का करोड़ो डूबा
वीडियो देखकर लोग गमगीन हैं और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। हादसे की भयावहता ने हर किसी को झकझोर दिया है। कई यूज़र्स ने घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना की है।
इस बीच, मरने वालों की संख्या में और बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि कई यात्री अब भी लापता हैं और राहत कार्य लगातार जारी है।
https://twitter.com/44Molo/status/1913486990911168546
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
