Friday - 18 April 2025 - 3:42 PM

बरसाना राधा रानी मंदिर में महिला श्रद्धालुओं से धक्का-मुक्की, वीडियो वायरल

जुबिली न्यूज डेस्क 

उत्तर प्रदेश के मशहूर बरसाना स्थित राधा रानी मंदिर में महिला श्रद्धालुओं के साथ दुर्व्यवहार का एक वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में मंदिर परिसर में मौजूद महिला और पुरुष गार्ड्स श्रद्धालुओं को धक्का देते और अभद्रता करते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो में दिखा महिला श्रद्धालुओं के साथ बदसलूकी का दृश्य

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मंदिर में दर्शन के लिए आई महिला श्रद्धालुओं को सुरक्षा में तैनात गार्ड न केवल धक्का दे रहे हैं बल्कि उन पर चिल्ला भी रहे हैं। एक महिला श्रद्धालु तो इस अफरा-तफरी में गिर भी गई। बताया जा रहा है कि वह महिला पंजाब से बरसाना दर्शन करने आई थी।

यूजर्स का गुस्सा: ‘सेवादार हों या गार्ड, सेवा का मतलब ये नहीं!’

जैसे ही वीडियो इंटरनेट पर आया, @sanju_singh24 नाम के X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से इसे शेयर किया गया और हजारों बार देखा गया। लोगों ने मंदिर प्रशासन और गार्ड्स पर नाराजगी जताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। एक यूजर ने लिखा:“राधा रानी मंदिर में महिलाओं की ये दशा है, सोचिए शर्म कीजिए।”एक अन्य ने कहा:“ऐसे गार्ड्स को तुरंत सेवा से हटाया जाना चाहिए, ये सेवा नहीं दुर्व्यवहार है।”

यह पहली घटना नहीं

इससे पहले लखनऊ के चंद्रिका देवी मंदिर में भी एक बड़ी घटना सामने आई थी, जहां प्रसाद खरीदने को लेकर दुकानदारों और श्रद्धालुओं के बीच लाठी-डंडे चले थे। आरोप था कि दुकानदारों ने जबरन प्रसाद लेने का दबाव बनाया और मना करने पर महिलाओं समेत सभी के साथ मारपीट की।

ये भी पढ़ें-इमाम सम्मेलन में गरजीं ममता: नायडू-नीतीश सत्ता की खातिर कुछ भी कर सकते हैं

मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर सवाल

लगातार सामने आ रही घटनाओं ने मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवहार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या सेवादार और सुरक्षाकर्मी अब सेवा भाव भूल गए हैं? मंदिर प्रशासन को अब जिम्मेदारी लेनी होगी और ऐसे मामलों पर कड़ी नजर रखनी होगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com