Friday - 18 April 2025 - 12:15 PM

आकाश की वापसी? मायावती की मीटिंग पर सबकी नजर

जुबिली स्पेशल डेस्क

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती 16 अप्रैल को लखनऊ में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों के साथ एक अहम बैठक करेंगी।

इस बैठक में आकाश आनंद को नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। साथ ही, जमीनी स्तर पर पार्टी को फिर से कैसे मजबूत किया जाए, इस पर भी विस्तार से चर्चा होगी। बैठक में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के संगठन से जुड़े सभी वरिष्ठ पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष हिस्सा लेंगे।

इस बैठक की एक खास बात यह है कि इसमें मायावती के भतीजे आकाश आनंद भी शामिल हो सकते हैं। पार्टी से बाहर किए जाने के बाद यह पहला मौका होगा जब वह किसी पार्टी मंच पर नजर आएंगे। ऐसे में सभी की नजरें इस बात पर हैं कि उन्हें क्या जिम्मेदारी दी जाती है। सूत्रों के मुताबिक, उन्हें फिर से बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) इन दिनों अपने पारंपरिक वोटबैंक—दलित, पिछड़ा और ब्राह्मण वर्ग—को फिर से मजबूत करने की दिशा में सक्रिय है। मायावती ने हाल के महीनों में संगठन में कई अहम बदलाव किए हैं और लगातार जमीनी कार्यकर्ताओं से संवाद बनाए हुए हैं।

ये भी पढ़ें-देखिए ऑस्कर अवॉर्ड की कुछ खास तस्वीरें

ये भी पढ़ें-धोनी की जीत, पंत की खामोशी… दो तस्वीरें, दो कहानियां


उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीएसपी का एक समय अच्छा जनाधार रहा है, लेकिन पिछले कुछ चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन कमजोर रहा है। ऐसे में मायावती खुद नेतृत्व संभालते हुए संगठन को फिर से सक्रिय और मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रही हैं।

बता दे कि बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती ने पार्टी से निष्कासित किए गए अपने भतीजे आकाश आनंद की माफी को स्वीकार कर लिया था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर यह जानकारी साझा करते हुए साफ किया था कि आकाश को एक और मौका दिया जा रहा है, लेकिन उत्तराधिकारी के मसले पर वह अब भी अटल हैं।

मायावती ने लिखा था , “श्री आकाश आनंद द्वारा एक्स पर आज चार पोस्ट कर सार्वजनिक रूप से अपनी गलतियों को स्वीकार किया गया है। उन्होंने वरिष्ठ नेताओं के प्रति सम्मान और बीएसपी मूवमेंट के प्रति समर्पण का वादा किया है। इसके मद्देनज़र, उन्हें एक और मौका देने का निर्णय लिया गया है।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com