Saturday - 19 April 2025 - 8:00 AM

उत्तर प्रदेश राज्य शतरंज चैंपियनशिप 2025: युवा प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन

सीतापुर। स्थानीय दिल्ली पब्लिक स्कूल, सीतापुर में आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य शतरंज चैंपियनशिप 2025 के अंडर-7 ओपन कैटेगरी के पांचवें और अंतिम चक्र में गाजियाबाद के चित्रांश मल्होत्रा ने आगरा की ओमायरा त्रिवेदी को पराजित कर सभी संभावित 5 में से पूरे 5 अंक हासिल करते हुए खिताब अपने नाम किया।

वहीं, प्रयागराज के मोहम्मद हासिर सिद्दीकी ने गोरखपुर के कुशाग्र अग्रवाल को हराकर 4 अंकों के साथ उपविजेता बनने का गौरव प्राप्त किया, जबकि आगरा की ओमायरा त्रिवेदी तीसरे स्थान पर रहीं।

अंडर-9 गर्ल्स कैटेगरी के अंतिम और निर्णायक चक्र में प्रयागराज की संस्कृति यादव ने वाराणसी की आनशी त्रिपाठी को पराजित कर 5 में से 5 अंक प्राप्त करते हुए विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।

प्रयागराज की ही अनुप्रिया यादव ने देवरिया की अद्विका को हराकर 4 अंकों के साथ उपविजेता स्थान प्राप्त किया, जबकि मुरादाबाद की अलिश्बा आज़म ने 3.5 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

अंडर-11 ओपन कैटेगरी के सातवें और अंतिम चक्र में पहले बोर्ड पर गौतम बुद्ध नगर के अंश काबरा और मथुरा के पर्व चौधरी के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ रहा। इसके साथ ही पर्व ने कुल 6 अंक अर्जित कर चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा किया।

अंश काबरा, स्वर श्रीवास्तव और अर्नित गुप्ता ने 5.5 अंक प्राप्त किए, लेकिन टाई-ब्रेक के आधार पर अंश को उपविजेता घोषित किया गया, जबकि स्वर और अर्नित को क्रमशः चौथा और पांचवां स्थान मिला।

पुरस्कार वितरण समारोह में लखनऊ पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या मिस नीलम, सनराइज़ पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज मिश्रा और सीतापुर शिक्षा संस्थान की चेयरपर्सन तनुश्री मेहरोत्रा ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफियां प्रदान कीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्रतियोगिता के समापन के साथ ही 16 दिनों तक चली इस राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में रोमांच, उतार-चढ़ाव और प्रतिभा की झलक देखने को मिली। अंतिम दिन सभी खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों ने हर्षोल्लास के साथ विदाई ली।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com