जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में इस साल ईद की छुट्टी को लेकर कंफ्यूजन की स्थिति बन गई है। कुछ लोग कह रहे हैं कि सरकारी छुट्टी सिर्फ 31 मार्च को है, जबकि अन्य का दावा है कि यह 1 अप्रैल को होगी। आइए जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में ईद के दिन सरकारी छुट्टी कब है और क्या स्कूल व अन्य सरकारी संस्थान बंद रहेंगे।

उत्तर प्रदेश सरकार के सामान्य अनुभाग द्वारा जारी सरकारी कैलेंडर के अनुसार, ईद उल फितर (ईद) की सार्वजनिक छुट्टी 31 मार्च, को है। इसके अलावा, 1 अप्रैल को भी एक निर्बंधित अवकाश घोषित किया गया है।
हालांकि, कैलेंडर में एक नोट के तौर पर यह उल्लेख किया गया है कि ईद का त्यौहार और अवकाश स्थानीय चंद्र दर्शन के आधार पर मनाए जाएंगे, और जिलाधिकारी की आवश्यकता पर, इन अवकाशों की तिथियों को फिर से निर्धारित किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, यह भी कहा गया है कि राष्ट्रीयकृत बैंकों को भी अपने अवकाश को इसी दिन तय करना होगा।
प्रशासनिक तैयारियां और सुरक्षा व्यवस्था
ईद को लेकर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में प्रशासन और पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। संवेदनशील क्षेत्रों में पीएसी आरएएफऔर पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात की गई हैं। इसके अलावा, बाजारों में सुरक्षा इंतजाम भी कड़े किए गए हैं।
ये भी पढ़ें-प्राइवेट वीडियो लीक होने के बाद तमिल एक्ट्रेस भड़की, कहा- अपनी मां-बहन का वीडियो देखो
नमाज को लेकर पुलिस की सख्त चेतावनी
ईद की नमाज को लेकर विभिन्न जिलों में प्रशासन और पुलिस ने सख्त हिदायत दी है कि सड़क पर नमाज अदा न की जाए। खासतौर पर मेरठ में पुलिस ने यह चेतावनी दी है कि अगर कोई व्यक्ति सड़क पर नमाज अदा करता है, तो उसके पासपोर्ट तक जब्त हो सकते हैं। पुलिस के इस बयान की व्यापक आलोचना हो रही है। समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि ईद की नमाज हमेशा मस्जिद में नहीं, बल्कि ईदगाह में होती है। ऐसे में अगर हालात बिगड़ते हैं तो नमाज सड़क पर भी अदा की जा सकती है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
