आदर्श भसीन मेमोरियल आइटा चैपियनशिप सीरीज (सीएस-7) अंडर-18 टेनिस टूर्नामेंट
लखनऊ। आदर्श भसीन मेमोरियल आइटा चैपियनशिप सीरीज (सीएस-7) अंडर-18 टेनिस टूर्नामेंट में दूसरे दिन एकल मुकाबलों में पांच उलटफेर देखने को मिले।
इसमें बालिका क्वार्टर फाइनल में यूपी की आशी शमसेरी, आयरा व सिद्धि सिंह ने उलटफेर भरी जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।
दूसरी ओर बालक एकल में महाराष्ट्र के आदित्य व यूपी के किंजलक ने उलटफेर के साथ क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में एसडीएस (स्पोर्ट्स डेवलपमेंट सोसायटी) टेनिस अकादमी द्वारा गोमतीनगर विजयंत खंड स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर आयोजित टूर्नामेंट में बालिका एकल क्वार्टर फाइनल में यूपी की आशी शमसेरी ने तीसरी वरीय यूपी की नीति दुबे को सीधे सेटों में संघर्षपूर्ण मुकाबले में 7-5, 6-4 से हराया। आशी ने इस मुकाबले में उम्दा शॉट खेले और मजबूत सर्विस का नजारा पेश किया।

वही यूपी की आयरा ने सटीक खेल और फोरहैंड व बैकहैंड शॉट की जुगलबंदी से बिहार की चौथी वरीय शीन को 6-0, 6-0 से शिकस्त दी।
तीसरे क्वार्टर फाइनल में यूपी की सिद्धि सिह ने दमदार सर्विस की बदौलत दूसरी वरीय यूपी की ही धूर्ति दुबे को 6-2, 6-2 से पराजित कर उलटफेर किया। चौथे क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय बिहार की परी ने यूपी की इक्षिता को 6-1, 6-2 से शिकस्त दी।
इससे पूर्व बालिका एकल प्री क्वार्टर फाइनल में बिहार की चौथी वरीय शीन, तीसरी वरीय यूपी की नीति दुबे, इक्षिता, आशी शमसेरी, आयरा, सिद्धि सिंह ने अगले दौर में जगह बनाई। वहीं बिहार की परी व यूपी की धूर्ति दुबे को बाई मिली।
बालक एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में यूपी के किंजलक ने उलटफेर करते हुए दूसरी वरीय बिहार के अभिषेक सिंह को 6-0, 6-1 से हराया। महाराष्ट्र के आदित्य ने छठीं वरीय यूपी के अंश सक्सेना के खिलाफ 6-0, 6-2 से उलटफेर भरी जीत दर्ज की।
अन्य मुकाबलों में शीर्ष वरीय यूपी के सानिध्य डी.द्विवेदी ने यूपी के कौस्तुभ सिंह को 6-4, 6-2 से सीधे सेटो में हराया। तीसरी वरीय यूपी के रोहिन राज यूपी के अर्जुन को 6-2,6-4 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
वहीं चौथी वरीय यूपी के मेहर एस खोसला ने पहले सेट में संघर्ष के बाद यूपी के कौस्तुभ को 7-5, 6-0 से पराजित किया तो पांचवीं वरीय यूपी के अनुज कुमार ने यूपी के ही फैज अली किदवई को 6-4, 7-5 से मात दी।
इसी के साथ सातवीं वरीय यूपी के अनुरुद्ध कुमार ने यूपी के ही तेजस डी कश्यप को 6-1, 6-2 से और दिल्ली के हंस आनंद ने यूपी के विराट सिंह को 6-1, 6-2 से हराते हुए अंतिम आठ में जगह बनाई।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
