जुबिली न्यूज डेस्क
साल 2025 के शुरुआत में ही कुछ ऐसे रिश्तों ने दम तोड़ा है, जिनका नाम सुनकर फैन्स को अपने कानों पर यकीन तक नहीं हुआ था. इस लिस्ट में बॉलीवुड तो कुछ टीवी इंडस्ट्री के कपल्स के नाम शामिल हैं. चलिए जानते हैं इस साल किस-किस कपल का ब्रेकअप हो गया है.

बॉलीवुड की फेवरेट जोड़ियों में से एक तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के अलग होने की खबरों ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी थी. कहा जा रहा है कि दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए हैं और दोनों का ब्रेकअप हो गया है. इन खबरों पर तमन्ना और विजय ने कुछ कहा तो नहीं है, लेकिन इन खबरों के बाद से दोनों साथ भी नजर नहीं आए हैं.

हाल ही में जब खबर आई कि छोटे पर्दे का फेवरेट कपल प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता ने एक-दूसरे से ब्रेकअप कर लिया है, किसी को इस बात पर यकीन नहीं हुआ. फिर पता चला कि दोनों ने इंस्टाग्राम पर भी एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है.

टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर और मिस्टर फैजू को लेकर हमेशा खबरें आती रही हैं कि दोनों कई सालों से रिलेशनशिप में हैं. हालांकि दोनों ने कभी इस बात को नहीं कबूला. वहीं महीने की शुरुआत में खबर आई थी कि जन्नत और फैजू का ब्रेकअप हो गया है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का ऑन स्क्रीन कपल प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा को लेकर भी चर्चा थी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों ने कभी अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया. हालांकि रिपोर्ट की मानें तो अब ये कपल अलग हो गया है. दोनों का ब्रेकअप हो गया है.

बिग बॉस फेम अविनाश मिश्रा और टीवी एक्ट्रेस भाविका शर्मा को लेकर भी कहा जाता है कि दोनों रिश्ते में थे. सलमान ने भी शो के अंदर अविनाश से सवाल किया था. लेकिन अविनाश ने भाविका से ब्रेकअप कर लिया है. अब वो ईशा सिंह के साथ नजर आते हैं.

Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
