जुबिली स्पेशल डेस्क
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हाईजैक जाफर एक्सप्रेस ट्रैन को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल पाकिस्तानी आर्मी ने एयरफोर्स, फ्रंटियर कोर (एफसी) और स्पेशल सर्विस ग्रुप (एसएसजी) के साथ मिलकर बोलन में ट्रेन पर हमला करने वाले 33 आतंकवादियों को मार गिराया है। इसके साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सभी बंधकों को सुरक्षित निकालने में भी कामयाबी हासिल की है। दूसरी तरफ इस पूरी घटना में 21 यात्रियों की मौत की खबर है।
वहीं, पाकिस्तान रेडियो के हवाले से खबर है कि सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर 190 लोगों की जिदंगी को बचा लिया है। इस दौरान 37 यात्री घायल हो गए है और 57 यात्रियों को छुड़ा लिया है और क्वेटा ले गए है।
दूसरी तरफ इस पूरी घटना में डायरेक्टर जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत में इस ऑपरेशन को लेकर कहा है कि पाक सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन के परिणामस्वरूप 33 आतंकवादी मार गिराया है और सभी बंधकों को चरणबद्ध तरीके से सुरक्षित बचा लिया है। इस दौरान 21 यात्रियों और 4 जवानों की मौत की खबर है।
उन्होंने ये भी बताया कि हादसे में जो जवान मारे गए हैं. वो अर्धसैनिक फ्रंटियर कोर के जवान हैं। जबकि बलूच लिबरेशन आर्मी ने दावा किया था कि उन्हें 100 से ज्यादा लोगों को मार दिया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
