जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों ने एक बार फिर से राजनीतिक परिदृश्य को बदल दिया है। भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने शानदार जीत हासिल की है, और वह 48 सीटों के साथ सरकार बनाने जा रही है. वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) को सिर्फ 22 सीटों पर संतोष करना पड़ा है. सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यह रही कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद अपनी नई दिल्ली विधानसभा सीट से हार गए. हार के बाद उनका पहला बयान आया, जिसमें उन्होंने कहा, हम सत्ता के लिए राजनीति में नहीं आए थे.

जानें अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हमने पिछले 10 सालों में जनता ने मौका दिया. हमने बहुत सारे काम किए. शिक्षा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य के क्षेत्र में, पानी के क्षेत्र में, बिजली के क्षेत्र में और भी अलग-अलग तरीके से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कोशिश की. दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर को हमने सुधारने की कोशिश की. अब जो जनता ने हमें निर्णय दिया है, हम न केवल एक कंस्ट्रक्टिव अपोजिशन का रोल निभाएंगे बल्कि हम समाज सेवा, जनता के सुख-दुख में काम आना, व्यक्तिगत तौर पर जिसको भी जरूरत होगी हम लोगों के सुख-दुख में हमेशा काम आएंगे. क्योंकि हम राजनीति में कोई सत्ता के लिए नहीं आए.”
इसके आगे उन्होंने कहा, “हम राजनीति को एक जरिया मानते हैं जिसके जरिए जनता की सेवा की जा सकती है. जिसके जरिए लोगों के सुख-दुख में काम आया जा सकता है. वह काम करते रहेंगे और हमें आगे भी इसी तरीके से जनता के सुख-दुख में काम आना है. मैं आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं. आपने बहुत शानदार काम किया. बहुत मेहनत की. शानदार चुनाव लड़ा और सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं.”
ये भी पढ़ें-दिल्ली विधानसभा चुनाव: आम आदमी पार्टी के हार पर क्या बोले अन्ना हज़ारे
नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने उन्हें हरा दिया. इस सीट पर 14 राउंट की वोटों की गिनती के बाद अरविंद केजरीवाल को 42.18 फीसदी के साथ 25999 वोट मिले. विजेता प्रवेश वर्मा को फीसदी वोटों के साथ 30088 वोट मिले. कांग्रेस से संदीप दीक्षित को 7.41 फीसदी वोटों के साथ 4568 वोट मिले.
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					