जुबिली न्यूज डेस्क
अमेरिका में कथित तौर पर बगैर वैध दस्तावेज़ के रह रहे भारतीय प्रवासियों को वापस भेजने के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजाला ने प्रतिक्रिया दी है. अमृतसर के सांसद औजाला ने कहा है, “अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर अमेरिकी सेना का एक प्लेन अमृतसर आया है.”

“इसके अंदर की जो तस्वीरें सामने आई है, वो बड़ी शर्मनाक है. जिस तरीके भारतीय नागरियों को हथकड़ी लगाकर और पैर में चेन लगाकर यहां भेजा गया है वो शर्मनाक है. ये सरकार की भी नाकामी है.”
उन्होंने कहा “सरकार को पता था ही कि इस तरह की फ़्लाइट आ रही है. कुछ तो बातचीत हुई होगी इसके उपर तो सरकार को इन सबको कॉमर्शियल विमान में लेकर आना चाहिए था. वो कोई कुख्यात अपराधी लोग नहीं हैं. उन्होंने वहां कोई अपराध नहीं किया है. वो एक सरहद पार कर दूसरे देश में चले गए हैं.
औजाला ने कहा, “पहले इस तरह के निर्वासन होते थे. लेकिन ये जो तस्वीर सामने आई है. ये बहुत ही शर्मनाक है. इसलिए हमने नियम 197 के तहत लोकसभा अध्यक्ष को ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का नोटिस दिया है और मांग की है कि इसके उपर सरकार जवाब दे.”
ये भी पढ़ें-अमेरिका से लौटे अवैध अप्रवासियों का लैंडिंग अमृतसर में ही क्यों?
अमेरिकी सेना का एक विमान कथित तौर पर अमेरिका में बिना दस्तावेज़ों के रह रहे भारतीयों को लेकर अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा था.डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद से ये अमेरिका में रह रहे भारतीयों का पहला निर्वासन है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
