जुबिली न्यूज डेस्क
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, ‘चुनाव आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं. ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है. ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए.’

वीडियो के जरिए सपा ने सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा, ‘मिल्कीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 6, 7 एवं 8, मोहम्मदपुर पर भाजपा के सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता झंडा लिए मतदाताओं पर बना रहे दबाव, कर रहे प्रचार. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.’
सपा ने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर दावा किया है कि मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 103 पर भाजपा नेताओं द्वारा फर्जी मतदान कराए जाने की सूचना. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.
सपा ने सोशल मीडिया के जरिए दावा किया है कि मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 71, 102, 103, 126, 127, 294, 331 एवं 332 पर भाजपा नेताओं और प्रशासन द्वारा फर्जी मतदान कराए जाने की सूचना. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				