जुबिली स्पेशल डेस्क
योग गुरु बाबा रामदेव एक बार फिर मुश्किलें बढ़ सकती है। दरअसल केरल की एक कोर्ट ने बाबा रामदेव के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है।
ऐसे में उनके ऊपर गिरफ्तारी की तलवारें लटक रही है। वहीं बाबा रामदेव के सहयोगी पतंजलि योगपीठ के अध्यक्ष आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ शिकंजा कसता हुआ नजर आ रहा है और उनके खिलाफ कोर्ट ने भी वारंट जारी किया है।
केरल की पलक्कड़ जिले की कोर्ट दोनों के ही खिलाफ एक वारंट उनकी गैरहाजिरी के कारण जारी किया है। अब सवाल है कि दोनों के खिलाफ कौन सा मामला है जिसमें इनको हाजीर होने के लिए कहा गया था। दरअसल केरल के ड्रग्स इंस्पेक्टर द्वारा दिव्य फॉर्मेसी के खिलाफ दायर किए गए आपराधिक मामले में पेश नहीं हुए थे।
मामला दिव्य फार्मेसी द्वारा कथित रूप से भ्रामक चिकित्सा विज्ञापन प्रसारित करने से जुड़ा है। इसी मामले में केरल ड्रग्स इंस्पेक्टर ने एक्शन लिया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
