जुबिली स्पेशल डेस्क
चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले बीसीसीआई अपने सभी खिलाडिय़ों को फिट देखना चाहता है ताकि बड़ी प्रतियोगिता में भारतीय टीम दम-खम के साथ मैदान पर उतर सके।
मोहम्मद शमी भी पूरी तरह से फिट है और इंग्लैंड सीरीज में अपना जलवा दिखा रहे हैं दूसरी तरफ आउट ऑफ फॉर्म रहे विराट कोहली भी दिल्ली की रणजी टीम में शामिल होकर लय हासिल करना चाहता है। इसको लेकर वो नेट्र्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं तो दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के फिरकी के जादूगर कुलदीप यादव एक बार फिर पूरी तरह से फिट है और फिटनेस टेस्ट पास करते ही रणजी के रण में उतर रहे हैं।
दरअसल मध्य प्रदेश के खिलाफ अंतिम लीग मैच में यूपी की टीम में उनको भी शमिल किया गया है। बीसीसीआई के इशारे पर यूपीसीए ने उनको टीम में शामिल किया गया है।
बताया जा रहा है कि बीसीसीआई चाहता है कि कुलदीप यादव चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले पूरी तरह से फिट हो जाये और लय हासिल करने के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए कहा गया है। इसके बाद यूपीसीए ने उनको टीम में शामिल किया है।

उत्तर प्रदेश का स्क्वॉड
आर्यन जुयाल (कप्तान और विकेटकीपर), करण शर्मा, अभिषेक गोस्वामी, माधव कौशिक, प्रियम गर्ग, ऋतुराज शर्मा, आदित्य शर्मा (विकेटकीपर), शिवम मावी, सौरभ कुमार, शिवम शर्मा, कृतज्ञ कुमार सिंह, विजय कुमार, अटल बिहारी राय, वैभव चौधरी, जीशान अंसारी, कार्तिकेय जयसवाल, कार्तिक त्यागी और कुलदीप यादव
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
