चंद्र प्रकाश अग्रवाल मेमोरियल यूपी राज्य रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट
लखनऊ, 28 जनवरी 2025। अनुज कुमार और शोभित टंडन ने चंद्र प्रकाश अग्रवाल मेमोरियल यूपी राज्य रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल के सेमीफाइनल में जीत से खिताबी भिड़ंत सुनिश्चित की।
उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में एसडीएस टेनिस अकादमी द्वारा एसडीएस लामार्टिनियर टेनिस फैसिलिटी पर आयोजित इस टूर्नामेंट में अयांश पाठक ने अपना दबदबा बनाते हुए बालक अंडर-10 के फाइनल में प्रवेश किया।
पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल में अनुज कुमार ने आरव भास्कर को 6-2, 6-0 से हराया। अनुज ने पहले सेट में कुछ उम्दा फोरहैंड शॉट व जानदार सर्विस के सहारे जीत दर्ज की। दूसरा सेट अनुज ने एकतरफा जीता।
इस वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में शोभित टंडन ने अनिरूद्ध कुमार को 6-1, 6-4 से शिकस्त दी। इस मैच में अनिरूद्ध ने शानदार टक्कर दी लेकिन शोभित ने आक्रामकता व शानदार कोर्ट कवरेज के सहारे लगातार अंक हासिल करते हुए जीत के साथ फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
दूसरी ओर बालक अंडर-10 के सेमीफाइनल में अयांश पाठक ने प्रवीर वैभव तिलक को 6-2, 6-3 से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया। अयांश ने दमदाबर ग्राउंडस्ट्रोक और सटीक प्लेसमेंट के सहारे प्रवीर को बेसलाइन से बाहर खेलने पर मजबूर किया। हालांकि प्रवीर ने फ़ोरहैंड शॉट के सहारे कोशिश जारी रखी लेकिन जीत नहीं सके।
पहले सेट में अयांश ने प्रवीर की सर्विस को दो बार ब्रेक करते हुए 6-2 से जीत हासिल की। दूसरे सेट में प्रवीर ने वापसी करने की कोशिश की, लेकिन अयांश ने दबाव में शानदार खेल दिखाया और जीत के साथ फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
