जुबिली न्यूज डेस्क
भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र पार्ट टू का जारी किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र दिल्ली को विकसित करने वाला है. बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि इस बार दिल्ली में हमारी पार्टी की सरकार बनेगी. सरकार बनने के बाद बीजेपी जनता को हर सुविधा उपलब्ध कराएगी. केंद्र सरकार ने पिछले 10 सालों में दलालों ( मिडिल मैन) को खत्म कर दिया है.

उन्होंने कहा, “हमारी सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेगी. हम दिल्ली वालों को बेहतर आज और बेहतर कल देने का प्रयास करेंगे. बीजेपी की जहां भी सरकारें रही, जन-कल्याण उनकी प्राथमिकता और केंद्र बिंदु में रहा है.”
‘घोटाले की कराएंगे जांच’
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के मुताबिक केंद्र सरकार में भी हमारी सरकार ने राज्यों के सहयोग से नागरिकों की समस्याओं का जहां समाधान किया है. वहीं पर उनको सुविधाएं भी दी है. आम आदमी पार्टी सरकार के किए गए घोटाले की हम जांच कराएंगे.
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “CAG रिपोर्ट में आप सरकार के घोटाले का जिक्र है. पिछले 10 सालों में दिल्ली में कई घोटाले हुए हैं. हमारी सरकार KG से PG तक मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराने का काम करेगी. आप सरकार ने 5 साल में सिर्फ 5 एससी छात्र को छात्रवृत्ति दी है.”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
