जुबिली स्पेशल डेस्क
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से वार करने वाला शख्स पुलिस ने आखिरकार दबोच लिया है और उसे मुंबई पुलिस ने आरोपी को बांद्रा के हीरानंदानी से पकड़ा है।
अब उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इस पूरे मामले पर पत्रकार वार्ता की और कई खुलासे कर डाले। पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है और उसकी उम्र 30 साल है।
इसके साथ ही पुलिस ने ये भी बताया है कि उसके पास कोई भारतीय दस्तावेज नहीं है। इस वजह से उसके बांग्लादेशी होने का शक गहरा हो गया है। आरोपी 5-6 महीने पहले ही मुंबई आया था और हाउसकीपिंग एजेंसी में काम कर रहा था।

सैफ अली खान पर चाकू से वार के बाद आरोपी के घर में घुसने का इरादा क्या था और उसके कितने खतरनाक इरादे थे। इसको लेकर भी खुलासा हुआ है कि आरोपी चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था उसे नहीं पता था कि जिस घर में वो चोरी करने जा रहा है वो बॉलीवुड एक्टर का घर है।
ये हमला गुरुवार की तडक़े हुआ है और हमला बेहद जानलेवा था और इसमें एक्टर की गर्दन पर जख्म, रीढ़ की हड्डी पर गहरा घाव लगा है।
बताया जा रहा है कि हमला रात 2:30 के आसपास हुआ है, जब उनके घर में चोरी की मंशा से आए और फिर इसी दौरान हमलावर ने सैफ पर चाकू से कई वार कर डाले।
बच्चों के कमरे में हुई थी वारदात
सूत्रों का कहना है कि ये घटना सैफ अली खान के बच्चों तैमूर और जेह के कमरे में हुई है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावर अंदर कैसे घुसे। पुलिस पता लगा रही है कि क्या हमलावर बाहर से आए थे या फिर पहले से ही अंदर थे।
सैफ के पीआर का कहना है कि नैनी (बच्चों की देखभाल करने वाली हेल्पर) रात के 2.30 बजे के आसपास कुछ आवाज सुनकर उठी. घर पर सैफ अली का पूरा परिवार सो रहा था। सैफ अली खान आवाज सुनकर जागे और उन्होंने हमलावर का सामना किया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
