जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली सर्दी और घने कोहरे की मार पड़ रही है. इस बीच आज से मौसम का मिजाज बदल रहा है. शनिवार से दो दिन प्रदेश के 38 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जिससे आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ेगी. नोएडा, गाजियाबाद, आगरा समेत कई जिलों में आज झमाझम बारिश होने के आसार हैं. ऐसे में सोमवार से तापमान में और गिरावट आएगी.

मौसम विभाग के मुताबिक आज पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. वहीं देर रात्रि के समय और सुबह कही-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा छाये रहने की संभावना है. कुछ जगहों पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. 13 जनवरी से एक बार मौसम शुष्क रहेगा. लेकिन तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.
नोएडा-गाजियाबाद में बारिश का अलर्ट
प्रदेश में आज नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, सँभल, अलीगढ़, मथुरा, बदायूं, कांशीरामनगर, एटा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, ओरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, रायबरेली, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव और फतेहपुर में बिजली की चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					