जुबिली न्यूज डेस्क
भारत में चीन में फैल रहे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) संक्रमण की दस्तक हो गई. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने जानकारी देते हुए बताया है कि कर्नाटक में दो एचएमपीवी संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, एचएमपीवी वायरल के केस मिलने के बाद कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने आपात बैठक बुलाई है.

इसमें एक तीन महीने की बच्ची है और दूसरा 8 महीने का बच्चा है. सरकार ने कहा है कि इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है. बता दें कि इन दोनों मामलों में इंटरनेशनल ट्रैवल की कोई हिस्ट्री नहीं है.
सामने आए दो केस
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि ILI और SARI मामलों में देश में असामान्य इजाफा नहीं हुआ है. पूरी दुनिया में HMPV पहले से ही फैसला हुआ है. इससे जुड़ी बीमारियों के कई मामले अन्य देशों में भी सामने आए हैं. ICMR और IDSP नेटवर्क के आंकड़ों के अनुसार, ILI या SARI मामलों में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई है. ILI यानी इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों में बुखार, खांसी, गले में खराश जैसे लक्षण होते हैं. वहीं, SARI यानी सांस लेने में दिक्कत होती है. HMPV वायरस में भी ऐसे ही लक्षण नजर आते हैं. ऐसे में निगरानी रखना जरूरी हो जाता है.
ये भी पढ़ें-पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुरेश गिरफ्तार
सामने आए दो मामले
एक मामला 8 महीने के बच्चे का सामने आया है, जिसे HMPV पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद एक 3 महीने की बच्ची भी इस वायरस से संक्रमित पाई गई थी. उसे ब्रोंकोन्यूमोनिया के चलते बैपटिस्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जांच में HMPV पाया गया था, हालांकि बच्ची को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
