जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में कड़ा की ठंड पड़ रही है. बर्फीली हवाओं के बीच तापमान में गिरावट आई है. वहीं शुक्रवार की सुबह आगरा में घना कोहरा देखने को मिला. कोहरे की सफेद चादर में दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत इमारतों में से एक ताजमहल भी गायब हो गया. ऐसा लग रहा था कि जैसे कोहरे ने ताजमहल को अपने आगोश में ले लिया हो. थोड़ी दूरी से भी ताजमहल के दीदार ठीक से नहीं हो रहे है.

शुक्रवार की सुबह उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरा छाया हुआ है. वहीं दूर-दूर से मोहब्बत की नगरी में ताज महल का दीदार करने पहुंचे पर्यटकों को भी काफी निराशा का सामना करना पड़ा. आगरा में घने कोहरे की वजह से ताजमहल भी साफ नहीं दिखाई दे रहा है. ताजमहल को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो कोहरे की धुंध में कही गायब हो गया है.
घने कोहरे में विजिबिलिटी हुई बेहद कम
आगरा में घने कोहरे का असर आवाजाही पर भी देखने को मिल रहा है. सड़कों पर वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे हैं, थोड़ी दूरी पर भी देखना मुश्किल हो गया है. सड़कों पर विजिबिलिटी बेहद कम हैं वहीं पहाडों पर हुई बर्फबारी का असर भी दिखाई दे रहा है. आगरा में पिछले 24 घंटों में तापमान में और गिरावट आई है. आगरा में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं दिन के समय अधिकतम तापमान 18.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो 4.7 डिग्री कम रहा.
ये भी पढ़ें-एक कप्तान को प्लेइंग 11 से बाहर का दिखाया गया रास्ता
मौसम विभाग के मुताबिक आगरा में अगले दो दिन ऐसा ही मौसम रहेगा. सुबह और शाम के समय घना कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं 6 जनवरी के आसपास एक बार फिर से बादल छाने की संभावना है. एक या दो जगह हल्की बारिश का बौछारें देखने को मिल सकती है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
