लखनऊ के शिवाजी मार्ग स्थित प्रिसिशन चेस एकेडमी में खेले जा रहे 8वें शैल बाला मेमोरियल ओपन चेस टूर्नामेंट के पांचवें चक्र में पहले बोर्ड पर शनि सोनी ने क्वीन पान ओपनिंग से खेल की शुरुआत की।

इसके जवाब में पवन बाथम ने किंग्स इंडियन डिफेंस से मोर्चा संभाला। मध्य खेल में शनि ने बढ़त बना ली, लेकिन पवन ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बाजी को ड्रा कराने पर मजबूर कर दिया।

दूसरे बोर्ड पर प्रणव रस्तोगी और अर्जुन सिंह के बीच सिसिलियन डिफेंस खेला गया। 64 चालों के बाद भी कोई नतीजा न निकलते देख, दोनों खिलाड़ियों ने बाजी ड्रा करने पर सहमति जताई। वहीं, तीसरे बोर्ड पर लक्ष्य निगम ने काले मोहरों से खेलते हुए गौरांश को हराकर पूरा अंक हासिल किया।

पांचवें चक्र के बाद अंक स्थिति इस प्रकार है: पवन बाथम, प्रणव रस्तोगी, आदित्य सक्सेना, शनि सोनी, लक्ष्य निगम और आरव गुप्ता, सभी 4-4 अंकों के साथ संयुक्त बढ़त बनाए हुए हैं।
छठे और अंतिम चक्र में मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। यह देखना दिलचस्प होगा कि विजेता कौन बनता है या विजेता का निर्णय टाई ब्रेक के आधार पर होगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
