जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए संभल मामले में सख्त टिप्पणी की है। उन्होंने संभल में और अन्य जगहों पर मंदिर मिलने के सवाल पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने फिरोजाबाद का नाम लेकर बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि फिरोजाबाद में भी अगर खुदाई की जाए तो कुछ न कुछ मिल जाएगा।
बीजेपी नेताओं के घर में भी खुदाई करवाई जाए तो उनके यहां कुछ न कुछ मिल जाएगा। वहीं अखिलेश यादव ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का नाम नहीं लेकिन इशारों में उनके ऊपर भी जमकर भड़ास निकाली।
उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण गुजरात में अपने प्राण त्यागे थे और उनके प्राण त्यागने के बाद से ही कलयुग की शुरुआत हुई है।
उनके इतना कहने पर पत्रकारों ने देर किये बगैर उनसे पूछ लिया कि ये बात आप शायद अमित शाह और नरेंद्र मोदी के लिए बोल रहे हैं, अखिलेश यादव ने इसका जवाब देते कहा कि आप भी रिसर्च करके देख लीजिए।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
