जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. तापमान में लगातार दर्ज की जा रही गिरावट के कारण ठिठुरन भी बढ़ी है. उत्तर प्रदेश के कई शहरों में तापमान गिरने के साथ शीतलहर जारी है. कानपुर, प्रयागराज, हापुड़, संभल और गाजियाबाद में सुबह के वक्त कोहरा देखा गया है.

यूपी और बिहार में मौसम में बदलाव होने के साथ ही तापमान में गिरावट आएगी. दोनों प्रदेश के कई जिलों में कोहरे और शीतलहर की आशंका है. इसको देखते हुए मौसम विभाग के ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग की माने तो इस सप्ताह के अंत तक राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. इसके अलावा कई जिलों में घना कोहरा होने के साथ तापमान में ज्यादा कमी आने की आशंका है.
कई जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और गोंडा जिले में घना कोहरा छाने की संभावना है. बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत जिले में भी घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
