जुबिली स्पेशल डेस्क
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अब विरोध प्रदर्शन करने का अनोखा तरीका अपनाया।
दरअसल उन्होंने विरोध जताने के लिए संसद परिसर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को गुलाब का फूल और तिरंगा देकर अपना प्रदर्शन किया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि राजनाथ सिंह संसद में एंट्री करने के लिए अपनी कार से उतरे, राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेता उनके पास पहुंचे और उन्हें गुलाब का फूल और तिरंगा भेंट किया। सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के इस कदम की चर्चा हो रही है और वीडियो वायरल हो रहा है।

दरअसल ये विरोध प्रदर्शन केंद्र सरकार पर अमेरिका में अडानी के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों पर चर्चा से बचने का आरोप लगाया गया। इस मौके पर इमरान प्रतापगढ़ी भी मौजूद थे।
उन्होंने कहा, कि मौजूदा सरकार संसद को न चलने देने की कसम खाई है. विपक्ष लगातार राहुल गांधी के नेतृत्व में अपील कर रहा है कि सदन चलाइए और अडानी की लूट पर चर्चा करिए, लेकिन सरकार अडानी को बचाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा कि हम गॉंधी के रास्ते पर संसद में सत्तापक्ष के सांसदों को तिरंगा और गुलाब देकर ये अपील कर रहे हैं कि अडानी के हाथों देश को मत बिकने दो। मौजूदा सत्र में अड़ानी का मामला लगातर उछाला जा रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
