जुबिली न्यूज डेस्क
मध्य प्रदेश विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव के रिजल्ट दोपहर 1 बजे तक आने की संभावना है. आने वाला चुनाव मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस पार्टी का भविष्य तय करने वाले हैं. भारतीय जनता पार्टी को दोनों ही सीटों पर जीत का काफी भरोसा है, जबकि कांग्रेस को विजयपुर सीट से जीतने की उम्मीद है. इससे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.

मध्य प्रदेश के विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. मतों की गिनती पूरी होने के बाद ये साफ हो जाएगा की जनता ने किस पार्टी को अपने लिए चुना है. इस बीच उपचुनाव के मतगणना को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि, बीजेपी पार्टी के लिए चुनाव होते ही जीतने के लिए हैं.
विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीटों पर कमल खिलने वाला है. भारतीय जनता पार्टी ने जश्न की पूरी तैयारी कर ली है. बीजेपी पार्टी हमेशा से विकास के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ते आई है, इसलिए हमें जीत हासिल होती है. मध्य प्रदेश की दोनों विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव और रामनिवास रावत चुनाव जीतने वाले हैं.
ये भी पढ़ें-उपचुनाव रिजल्ट: UP की तीन सीटों पर आगे हुई सपा, 6 सीटों पर BJP को बढ़त
भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 1 साल के कार्यकाल पर विकास के मुद्दों को लेकर जनता से अपना समर्थन मांगा है. जबकि कांग्रेस पार्टी ने एक साल की विफलताओं को मुद्दा बनाकर वोट मांगा है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				