जुबिली न्यूज डेस्क
झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मौत पर यूपी की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. अखिलेश ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मृत्यु एवं कई बच्चों के घायल होने का समाचार बेहद दुखद एवं चिंताजनक है. सबके प्रति संवेदनात्मक श्रद्धांजलि. आग का कारण ‘ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर’ में आग लगना बताया जा रहा है.”

अखिलेश ने कहा, “ये सीधे-सीधे चिकत्सीय प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही का मामला है या फिर ख़राब क्वॉलिटी के ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर का. इस मामले में सभी ज़िम्मेदार लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई हो.”
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा, “मुख्यमंत्री जी चुनावी प्रचार छोड़कर, ‘सब ठीक होने के झूठे दावे’ छोड़कर स्वास्थ्य और चिकित्सा की बदहाली पर ध्यान देना चाहिए. जिन्होंने अपने बच्चे गंवाएं हैं, वो परिवारवाले ही इसका दुख-दर्द समझ सकते हैं. ये सरकारी ही नहीं, नैतिक ज़िम्मेदारी भी है. आशा है चुनावी राजनीति करने वाले पारिवारिक विपदा की इस घड़ी में इसकी सच्ची जाँच करवाएंगे.
ये भी पढ़ें-झांसी मेडिकल कॉलेज: प्रधानमंत्री कार्यालय ने सहायता राशि का किया एलान
अखिलेश ने मांग करते हुए कहा, “सबसे पहले यूपी भाजपा सरकार समस्त झुलसे बच्चों के लिए विश्वस्तरीय चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराए और जिन्होंने अपने बच्चों को खोया है, उन समस्त शोक संतप्त परिवारों को 1-1 करोड़ संवेदना राशि दे.”इससे पहले सामजवादी पार्टी की मीडिया सेल ने अपनी पोस्ट में घटना के लिए सीधे तौर पर यूपी की बीजेपी सरकार को ज़िम्मेदार बताया था.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
