जुबिली स्पेशल डेस्क
बॉलीवुड के किंग माने जाने वाले एक्टर शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाले को मुंबई पुलिस ने दबोच लिया है। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो उसे छत्तीसगढ़ के रायपुर से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार व्यक्ति के बारे में कहा जा रहा है कि उसने किंग खान से 50 लाख रुपये की मांग की थी जान से मारने की धमकी दी थी। छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी फैजान नामक एक वकील को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और धमकी भरा कॉल उसके नाम से रजिस्टर फोन नंबर से किया गया था।
दूसरी तरफ फैजान ने पुलिस को जानकारी दी है कि उसका फोन दूसरा को चोरी हो गया था और उसने इसकी शिकायत रायपुर के खम्हारडीह पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी।
उसने अपनी सफाई में कहा कि उसका फोन चोरी हो गया था और धमकी भरे कॉल के पीछे उनके खिलाफ एक साजिश बताया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

फैजान ने कहा, कि जसने भी मेरे फोन से कॉल किया है, उसने जानबूझकर ऐसा किया है और मुझे लगता है कि यह मेरे खिलाफ एक साजिश हो सकती है।
मुंबई पुलिस ने दो घंटे से उससे पूछताछ की है। फैजान ने कहा कि वो राजस्थान से हैं और बिश्नोई समुदाय के हितों के प्रति जागरूक हैं, जिनके लिए हिरणों की रक्षा करना धार्मिक आस्था का हिस्सा है। उसने शाहरुख खान की 1994 की फिल्म “अंजाम” के एक डायलॉग को लेकर आपत्ति जताई थी, जो हिरण के शिकार पर था। बता दें कि पांच नवबंर को किंग खान को धमकी दी गई थी।
बता दें कि सलमान खान को लगातार धमकी मिल रही है। इसके बाद किंग खान को धमकी मिली। इस वजह से मुंबई पुलिस काफी सतर्क है और बॉलीवुड स्टार की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है। सलमान से लेकर किंग खान को सुरक्षा प्रदान की गई है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
