जुबिली न्यूज डेस्क
चुनाव आयोग आज (15 अक्टूबर 2024) को दोपहर साढ़े तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है. चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर इसकी सूचना दी है. माना जा रहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीख़ों का ऐलान हो सकता है.

288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को ख़त्म हो जाएगा जबकि 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 में ख़त्म होगा.ऐसी ख़बरें हैं कि चुनाव आयोग की ओर से चुनाव की तारीखों के एलान के दो दिन बाद बीजेपी अपने 60 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर देगी.
महाराष्ट्र में अजित पवार की एनसीपी, बीजेपी और शिवसेना के गठजोड़ महायुति और कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार) और शिवसेना (यूबीटी) के गठबंधन महाविकास अघाड़ी के बीच मुकाबला है.वहीं झारखंड में मुख्य मुक़ाबला इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
