जुबिली स्पेशल डेस्क
हैदराबाद। संजू सैमसन (111) और सूर्य कुमार यादव (75) की तूफानी पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने शनिवार को यहां तीसरे टी20 मैच को एकतरफा अंदाज में 133 रन से पराजित कर सीरीज में बांग्लादेश को 3-0 से सफाया कर दिया है।
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशन स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले मेंं भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 297 रन का पहाड़ स्कोर बना डाला। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम सात विकेट पर 164 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।
मंयक (32 रन पर दो विकेट) ने एक बार फिर अपनी रफ्तार से बांग्लादेशी बल्लेबाजों में डराकर रखा जबकि रवि बिश्नोई (30 रन पर तीन विकेट) की फिरकी के आगे बांग्लादेश फेल हो गया।

संजू ने अपने करियर का पहला शतक मात्र 40 गेंदों पर पूरा किया। इसके साथ ही वह भारत की ओर से सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले दूसरे शूरवीर बने। इससे पहले रोहित शर्मा ने वर्ष 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों में शतक लगाया था। संजू और सूर्या के बीच दूसरे विकेट के लिये 173 रन की तेज भागीदारी हुयी। सूर्या के 75 रन मात्र 35 गेंदों पर आये जिसमें उनके आठ चौके और पांच छक्के शामिल थे वहीं संजू ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 11 चौके और आठ छक्के जड़े। हार्दिक पांड्या (47) और रियान पराग (34) ने भी बांग्लादेशी गेंदबाजों की बेरहमी से पिटाई की।
- टी20I टीम का सर्वाधिक कुल स्कोर
- 314/3 – नेपाल बनाम मंगोलिया, हांगझोऊ, 2023
- 297/6 – भारत बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024
- 278/3 – अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड, देहरादून, 2019
- 278/4 – चेक गणराज्य बनाम तुर्की, इलफोव काउंटी, 2019
- 268/4 – मलेशिया बनाम थाईलैंड, हांग्जो, 2023
- 267/3 – इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, तारोबा, 2023
- टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पहले 10 ओवर के बाद सबसे ज़्यादा स्कोर
- 156/3 – ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, एडिनबर्ग, 2024
- 154/4 – एस्टोनिया बनाम साइप्रस, एपिस्कोपी, 2024
- 152/1 – भारत बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024
- 149/0 – साउथ अफ़्रीका बनाम वेस्टइंडीज़, सेंचुरियन, 2023
- 147/1 – न्यूज़ीलैंड बनाम श्रीलंका, ऑकलैंड, 2016
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
