जुबिली न्यूज डेस्क
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ रहे हैं और रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हैट्रिक लगाती हुई दिख रही है. ऐसे में कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर रिजल्ट्स को देरी से अपडेट करने का आरोप लगाया, जिसका जवाब इलेक्शन कमीशन ने दिया है.

चुनाव आयोग ने कहा, “नतीजों के अपडेट में देरी के आपके बेबुनियाद आरोप को साबित करने के लिए रिकॉर्ड पर कुछ भी नहीं है. आपके ज्ञापन में हरियाणा या जम्मू-कश्मीर के किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में देरी के बारे में कोई विपरीत तथ्य भी नहीं है.”
ये भी पढ़ें-फारूक अब्दुल्ला का बड़ा ऐलान, उमर अब्दुल्ला होंगे जम्मू-कश्मीर के सीएम
चुनाव आयोग ने काग्रेस को लगाई फटकार
चुनाव आयोग ने कहा कि सभी निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 25 राउंड की मतगणना हर पांच मिनट में अपडेट की जा रही है, जो तेजी से मतगणना प्रक्रिया के प्रसार की गवाही देता है. चुनाव आयोग ने ये भी कहा कि आयोग गैर-जिम्मेदार, निराधार और अपुष्ट दुर्भावनापूर्ण बयानों को गुप्त रूप से विश्वसनीयता देने के आपके प्रयास को स्पष्ट रूप से खारिज करता है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
