जुबिली स्पेशल डेस्क
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। ऐसे में विपक्ष का कौन चेहरा होगा इसको लेकर अब महाविकास अघाड़ी के मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, इसको लेकर घमासान मचा हुआ है। वहीं एनसीपी शरद चंद्र पवार पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के संकेत के बाद एक बार फिर वहां की राजनीती हलचल जरूर पैदा कर रहे है।
दरअसल, खुद मुख्यमंत्री बनने की कहानी बताते हुए उन्होंने कहा, “विधायक के रूप में मेरे पांच साल के बाद मुझे सत्ता की एक नहीं बल्कि दूसरी सीट मिली. मैं गृह राज्य मंत्री बना, कृषि मंत्री बना, शुरुआती दिनों में राज्य मंत्री रहा. वसंत दादा के निधन के बाद मैं खुद मुख्यमंत्री बना। एक बार ही नहीं, बल्कि चार बार मुख्यमंत्री बना।
” इस घटनाक्रम को बताने के बाद उन्होंने रोहित पवार के मंत्री बनने को लेकर सांकेतिक बयान दिया।

उन्होंने एक चैनल से बातचीत में इस बात की तरफ इशारा जरूर कर दिया हँ। शरद पवार ने अपना राज्य मंत्री से मुख्यमंत्री तक का सफर बताया. जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है कि शरद पवार ने बातों-बातों में रोहित पवार का मुख्यमंत्री पद तक का सफर तय कर दिया है।
बता दें कि इससे पहले उद्धव ठाकरे को सीएम के चेहरे को तौर पर शिवसेना (यूबीटी) लेकिन एनसीपी और कांग्रेस अभी सीएम फेस को लेकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। दोनों दल का फोकस है बीजेपी को सत्ता से बाहर किया जाये और इस वजह से चाहते हैं कि शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी और कांग्रेस तीनों मिलकर चुनाव लड़े।
दूसरी तरफ बीजेपी भी काफी मजबूती से चुनाव लडऩे का दावा कर रही है। विपक्षी एमवीए का महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति से मुकाबला ह। महायुति में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी की मौजूदगी से काफी मजबूत लग रही है लेकिन यहां भी सीएम चेहरे को लेकर रार है और अभी तक बीजेपी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
