जुबिली स्पेशल डेस्क
नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं। हालांकि उनके बयान को लेकर बीजेपी अक्सर आलोचना करती है।
हाल ही में राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर गए थे और उनके बयान को लेकर विवाद पैदा हो गया था। उनके बयान को लेकर मचा सियासी घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
अब राहुल गांधी को लेकर बीजेपी के एक सांसद ने कड़ा रूख अपनाते हुए राहुल गांधी का पासपोर्ट ही रद्द करने की मांग कर डाली है।
उसने इसके पीछे कहा है कि राहुल विदेशों में जाकर कुछ भी बोलते हैं, देश का अपमान करते हैं, ऐसे में सरकार को उनका पासपोर्ट ही जब्त कर लेना चाहिए।
पासपोर्ट रद्द करने की मांग राजस्थान के बीजेपी सांसद सीपी जोशी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को एक चिट्ठी लिखी है। उस चिट्ठी में उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी के भाषणों से देश के आम लोगों को काफी तकलीफ हुई है। देश के बाहर जाकर देश का ही अपमान करने का हक राहुल गांधी को किसने दिया है। सरकार को उनका पासपोर्ट ही जब्त कर लेना चाहिए। वरना राहुल को नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
वहीं उनकी इस मांग पर कांग्रेस ने तंस कसते हुए कहा कि बीजेपी सांसद को इतनी समझ भी नहीं कि पासपोर्ट रद्द करने का काम कोई लोकसभा स्पीकर का नहीं होता है। उनके पास तो कोई अधिकार ही नहीं है, वे ना पासपोर्ट जारी करते हैं और ना ही इसे रद्द कर सकते हैं।
बता दें किनेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेताने अमेरिका में कई बयान दिया था। सिखों से लेकर देश की चुनावी प्रक्रिया पर उनके बयान काफी विवादों में आ गए थे। जिसके बाद बीजेपी से लेकर एनडीए के कई दिग्गजों ने उनकी कड़ी आलोचना की थी। हालांकि बीजेपी के हर सवालों का जवाब देने से भी चूकी नहीं थी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
