जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तराखंड के सोनप्रयाग और रुद्रप्रयाग के बीच सोमवार को हुए भूस्खलन में कुछ यात्री दब गए हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक भूस्खलन केदारनाथ नेशनल हाईवे पर हुआ है. फ़िलहाल यात्रियों को मलबे से सुरक्षित निकालने के लिए राहत बचाव कार्य जारी है.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना के संबंध में बताया और यात्रियों के सकुशल होने की कामना की. उन्होंने एक्स पर लिखा, “सोनप्रयाग-मुनकटिया(रुद्रप्रयाग) के बीच मलबा आने से कुछ यात्रियों के दबे होने की अत्यंत दुःखद सूचना प्राप्त हुई.
स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ़ और एसडीआरएफ़ की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं. मैं भी संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हूं और रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहा हूं.
तेजी से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सेक्टर मजिस्ट्रेट सोनप्रयाग को तुरंत रेस्क्यू के लिए रवाना किया गया। इस दौरान रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर तेजी से ऑपरेशन चलाया, जिसमें 1 मृतकों और 2 घायलों को बाहर निकाला गया। घायलों को तत्काल उपचार के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से सोनप्रयाग भेजा गया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
