जुबिली न्यूज डेस्क
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन करने को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता संदीप पाठक ने कहा कि इस मामले में पार्टी नेतृत्व के आदेश का इंतज़ार किया जा रहा है.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने शनिवार को कहा,”देखिए आपकी पास जितनी जानकारी है उतनी ही जानकारी मेरे पास भी है. राघव चड्ढा ने कल आपको ब्रीफ किया होगा और इतनी ही जानकारी मेरे पास है.”
उन्होंने कहा, ”आम आदमी पार्टी, कार्यकर्ता और लीडरशीप की तरफ से एक बात कह सकता हूं कि हम पूरी तरीके से तैयार हैं. पार्टी के आदेश का इंतज़ार कर रहे हैं. हम हर सीट पर पूरी ताकत से चुनाव लड़ने को तैयार हैं. राघव चड्डा ने शुक्रवार को कहा था,”हमारी कांग्रेस से बात हो रही है. हमें उम्मीद है कि हरियाणा और देश के हित में गठबंधन होगा. उम्मीद कायम है.
ये भी पढ़ें-मंगेश यादव एनकाउंटर मामले की होगी मजिस्ट्रेट जांच, डीएम नें मांगी रिपोर्ट
हरियाणा विधानसभा चुनाव में 90 सीटों के लिए पांच अक्तूबर को एक चरण में मतदान होगा. वोटों की गिनती आठ अक्तूबर को होगी. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा हैं.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
