जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। झारखंड के पूर्व सीएम और जेएमएम नेता चंपाई सोरेन को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल 30 अगस्त को बीजेपी में शामिल होने की तैयारी में है लेकिन बीजेपी में शामिल होने को लेकर अब झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ऐसा होने नहीं देना चाहते हैं।
जानकारी मिल रही है कि झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी चाहते थे कि चंपाई सोरेन सीधे-सीधे बीजेपी में न आएं, पहले वो अपनी पार्टी बनाए।
इसके पीछे की बड़ी वजह भी मरांडी ने बतायी है। उनके अनुसार चंपाई सोरेन एनडीए में रह कर विधानसभा चुनाव लड़ें और झारखंड मुक्ति मोर्चा का आदिवासी वोट काटें।
इससे एनडीए को बड़ा फायदा होगा। इसको लेकर बाबूलाल मरांडी ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। माना जा रहा है कि उन्होंने इस मामले को लेकर पीएम मोदी से खास बात की है। इतना ही नहीं अब देखना होगा कि चंपाई सोरेन किस भूमिका में नजर आते हैं, इसको लेकर सबकी नजरें होंगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				