जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और पाकिस्तान के बीच इस वक्त काफी तनाव देखने को मिल रहा है। दोनों देशों के बीच बातचीत पूरी तरह से बंद है। हालांकि अब पाकिस्तान की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए न्यौता भेजा गया है लेकिन बड़ा सवाल है कि पीएम मोदी वहां जायेगे।
जानकारी मिल रही है कि मोदी इस बार शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए इस्लामाबाद नहीं जाएंगे, हालांकि ये संभव है कि उनकी जगह किसी और को पाकिस्तान भेजा जा सकता है।
किसी वरिष्ठ मंत्री को मनोनीत कर सकता है भारत। गौरतलब हो कि इस साल एससीओ की बैठक इस्लामाबाद में 15-16 अक्टूबर को होनी है।
इसके लिए एससीओ के तहत सभी सदस्य देशों के प्रमुखों को आमंत्रित किया जाता है और इस बार पाकिस्तान में ये बैठक आयोजित होने वाली है और भारत के पीएम मोदी के हिस्सा नहीं लेने की जानकारी मिल रही है और उनकी जगह किसी मंत्री को वहां भेजा सकता है। जब भारत एससीओ का प्रमुख था तब उसने भी सभी सदस्य देशों के प्रमुखों को निमंत्रण दिया था. यह रूटीन निमंत्रण है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
