जुबिली न्यूज डेस्क
चुनाव आयोग आज जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव का एलान करेगा. आज दोपहर तीन बजे विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होने जा रही है. जिसमें जम्मू कश्मीर के साथ हरियाणा विधानसभा चुनाव की भी घोषणा की जा रही है. इस बीच सबकी नजरें यूपी की दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर भी रहेंगी. माना जा रहा है कि, महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर और हरियाणा के साथ यूपी की दस सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा भी की जा सकती है.

चुनाव आयोग आज दोपहर को दिल्ली में प्रेस वार्ता करने जा रहा है, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव की जानकारी दी जाएगी. हाल ही में चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा का दौरा भी किया था. इसलिए इस बात के कयास है कि आयोग जम्मू-कश्मीर के साथ हरियाणा में भी चुनाव का ऐलान कर सकता है. इसके साथ ही यूपी उपुचनाव की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है. हालांकि महाराष्ट्र के चुनावों को लेकर अभी और इंतजार करना पड़ा सकता है.
यूपी की इन सीटों पर उपचुनाव
उत्तर प्रदेश की दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इनमें से नौ सीटें सांसदी का चुनाव जीतने के बाद ख़ाली हुई है जबकि एक कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा मिलने की बाद रिक्त हो गई है. इस तरह प्रदेश की दस सीटों करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर सीटों पर उपचुनाव होना है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
