जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी में कांवड़ियों के उत्पात का कई मामला अबतक सामने आ चुका है. जिसके बाद आद मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों से आत्म अनुशासन अपनाने की अपील की है. समाचार एजेंसी एएनआई से एक बातचीत में योगी आदित्यनाथ ने कहा,”सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए यह ज़रूरी है कि पहले आत्म अनुशासन का पालन किया जाए. इसके बगैर कोई त्योहार, उत्सव या साधना पूरी नहीं हो सकती.”

सीएम ने आत्म अनुशासन में रहने की अपील की
सीएम योगी ने कहा कि ”आत्म अनुशासन काफ़ी अहम है. आत्म अनुशासन से कांवड़ यात्रा न सिर्फ़ आस्था और समर्पण का प्रतीक बनेगी बल्कि ये आम लोगों की व्यापक आस्था को भी प्रदर्शित करेगी.”
मुख्यमंत्री ने कहा, ”समाज के सभी वर्ग के लोग पूरी तत्परता से कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए काम कर रहे हैं. सरकार भी इसे सफल बनाने के लिए विशेष प्रयास कर रही है. इसके तहत गश्ती बढ़ाई गई है. साफ-सफाई की व्यवस्था की गई है और कांवड़ियों के लिए हेल्थ कैंप लगाए गए हैं.” सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा के दौरान हाल में उपद्रव की कुछ घटनाओं से लोगों को हो रही परेशानी की ख़बरों के बाद ये बयान जारी किया है.
ये भी पढ़ें-CM योगी के तंज पर शिवपाल यादव का पलटवार, जानें ऐसा क्या कहा पूरे सदन में लगे ठहाके
इससे पहले यूपी पुलिस ने मुजफ़्फ़रनगर समेत कांवड़ियों के गुज़रने वाले रूटों की दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के आदेश दिए थे. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस आदेश को ख़ारिज कर दिया था.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
