लखनऊ। यूपी अंडर-11 मिनी सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 11 व 12 जुलाई को गोमती नगर स्थित बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में आयोजित होगी।
एक लाख रुपए की इनामी राशि वाली इस चैंपियनशिप के बारे में लखनऊ जिला बैडमिंटन संघ के सचिव अनिल ध्यानी जी के अनुसार चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर चयनित उत्तर प्रदेश टीम महाराष्ट्र के पुणे में सितंबर में होने वाली राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेगी।
चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि विश्व पैरा बैडमिंटन चैंपियन सुहास एलवाई (आईएएस, सचिव खेल, उत्तर प्रदेश सरकार), अति विशिष्ट अतिथि द्रोणचार्य अवार्डी पैरा बैडमिंटन कोच पद्मश्री गौरव खन्ना सहित उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के सचिव डा. सुधर्मा सिंह व एडवोकेट आलोक सरन सुबह 11 बजे करेंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
