जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का जन्मदिन आज सोमवार (1 जुलाई) को संगम नगरी प्रयागराज में बेहत खास अंदाज में मनाया गया।
दरअसल प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पांच हजार से ज्यादा झंडों के जरिए अखिलेश यादव का चित्र बनाकर उन्हें बेहत अनोखे अंदाज में जन्मदिन की शुभकामना दी। इस मौके पर केक काटा और गीत गाते हुए अखिलेश यादव को जन्मदिन की शुभकामना दी गई।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जननायक आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी का जन्मदिवस सोमवार को समाजवादी लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय द्वारा इलाहाबाद के परेड ग्राउंड में बृहद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में लगभग 5100 समाजवादी ध्वजों द्वारा अखिलेश यादव का छवि चित्र उकेरते हुए मनाया गया, लोहिया वाहिनी के नौजवानों द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम अपनी तरह का देश का पहला कार्यक्रम है था, केक काटकर तथा मैदान में समाजवादी ध्वजों से तैयार भव्य दृश्य को ड्रोन कैमरे के माध्यम से देश-दुनिया के सामने गया एवम् इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया। इस दौरान पार्टी के बड़ी संख्या में नेता, कार्यकर्ता और लोहिया वाहिनी के पदाधिकारी उपस्थित रहें।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					